when-the-grandson-falls-into-diggi-by-sliding-his-feet-the-grandfather-also-spares-to-save-both-of-them-died
when-the-grandson-falls-into-diggi-by-sliding-his-feet-the-grandfather-also-spares-to-save-both-of-them-died

पांव फिसलने से पोता डिग्गी में गिरा तो बचाने दादा भी कूदे, दोनों की मौत

जैसलमेर, 01 मार्च (हि. स.)। नोख थाना क्षेत्र के बोडाना गांव में रविवार को पानी की टंकी (डिग्गी) में डूबने से दादा-पोते की मौत हो गई। पांव फिसलने से 11 साल का पोता डिग्गी में गिर गया था, जिसे बचाने के लिए 55 साल के दादा भी कूद गए। दोनों की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने रविवार को ही देर शाम डिग्गी से शव निकालकर अंतिम संस्कार कर दिया। मामले का खुलासा सोमवार को हुआ। अब पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार सरहदी इलाके में नहरी क्षेत्र के लोग खेतों में पानी एकत्र करने के लिए बड़ी-बड़ी डिग्गी बनवाते हैं। नहर चलने पर इसमें पानी भर कर संग्रहित कर लिया जाता हैं। बाद में इस पानी से सिंचाई की जाती हैं। बोडाना गांव के एक खेत पर बनी ऐसी ही एक डिग्गी से पानी निकालते समय 11 वर्षीय राहुल सिंह का पांव फिसल गया और वह डिग्गी में भरे पानी में जा गिरा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पास ही काम कर रहे उसके दादा 55 वर्षीय कुंभ सिंह ने भी राहुल को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। उन्हें तैरना नहीं आता था। इस कारण दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने मिलकर दोनों के शव बाहर निकाल दिए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। सोमवार सुबह पुलिस को मामले की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in