दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, कैलीपर्स एवं व्हीलचेयर्स का वितरण
दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, कैलीपर्स एवं व्हीलचेयर्स का वितरण

दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, कैलीपर्स एवं व्हीलचेयर्स का वितरण

जयपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनियां ने आमेर के सराय बावड़ी राजकीय विद्यालय में भगवान महावीर विकलांग समिति, हीरो मोटोकॉर्प सेवा संस्थान, नाथ संस्कृति सेवा संस्थान एवं रोबिनहुड आर्मी की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में 24 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, कैलीपर्स, व्हीलचेयर्स भेंट की। इस दौरान डॉ. पूनियां ने विमंदित बच्चों से संवाद किया और अभिभावकों से उनके पालन-पोषण के लिए चर्चा की और हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर डॉ. पूनियां ने निजी तौर पर छात्रा पिंकी वर्मा और गोविन्द को स्कूटी देने की घोषणा की। डॉ. पूनियां ने सामाजिक कार्यकर्ता सरिता को दिव्यांगों की मदद करने को लेकर धन्यवाद दिया और कहा कि दिव्यांग एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन की हरसम्भव मदद की जायेगी। पूनियां ने कहा कि समाज को मदद करने के लिए ठान लें तो समाज की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता इसलिए नाथ संस्कृति सेवा संस्थान, रोबिन हुड आर्मी, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, हीरो मोटोकॉर्प सेवा संस्थान एवं इस काम में जितने भी राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता लगे हैं उनको मैं बहुत धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा में लाकर मानवता धर्म का पालन करना वास्तविक परोपकार है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आमेर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम परिवार की बेटी नेहा अंजुम की शादी (निकाह) में पहुंचे, जहां उन्होंने आशीर्वाद दिया और आर्थिक मदद देकर सम्बल दिया। उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर में 19 जुलाई को गंगा-जमुनी तहजीब की एक मिसाल देखने को मिली। नेहा अंजुम की शादी हिन्दू समाजसेवियों ने सहयोग कर करवाई। उल्लेखनीय है कि नेहा ने अपने पिता को जयपुर में मई 2008 में हुए बम ब्लास्ट में खो दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in