weekend-curfew-begins-silence-in-the-afternoon-in-the-streets
weekend-curfew-begins-silence-in-the-afternoon-in-the-streets

वीकेंड कर्फ्यू शुरू, दोपहर में सडक़ों पर पसरा सन्नाटा

जोधपुर, 28 मई (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन का पहला वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार दोपहर बारह बजे से शुरू हो गया। यह वीकेंड कर्फ्यू मंगलवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन शुक्रवार को पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने सडक़ों पर बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती दिखाई और उनके चालान काटे। राज्य सरकार ने इस बार लगाए गए लॉकडाउन के तहत वीकेंड कफ्र्यू की समय अविध बढ़ा दी है। त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन के अनुसार वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार दोपहर 12 बजे से लागू होकर मंगलवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान दवाइयों की दुकानें, फल-सब्जी व आवश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद रहेगा। अब किराणे की दुकान मंगलवार को खुलेगी। डेयरी एवं दूध की दुकानों, मंडियां, फल-सब्जी, फूलमाला की दुकानों तथा फल-सब्जी के ठेले, साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं मोबाइल वैन के माध्यम से विक्रय को छोडक़र बाजार मंगलवार प्रात: 5 बजे तक बंद रहेंगे। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आज दोपहर में प्रमुख सडक़ें व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बेवजह सडक़ों पर निकले लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और उनके चालान काट डाले।अति आवश्यक सेवाओं वालों को छोड़ अन्य पर पुलिस ने सख्ती बरती। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in