webinar-organized-on-kovid-19-vaccine-misconceptions-and-facts
webinar-organized-on-kovid-19-vaccine-misconceptions-and-facts

कोविड-19 वैक्सीन भ्रांतिया एवं तथ्यों पर वेबीनार आयोजित

डूंगरपुर, 11 जून (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरों उदयपुर एवं डूंगरपुर द्वारा शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन के बारे में जनजाति क्षेत्र में भ्रांतिया एवं तथ्य के बारे में जानकारी देने के लिए वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार को सम्बोधित करते हुए उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यो को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने सभी को नि:शुल्क टीके लगे इसके लिए 35 हजार करोड़ की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा की वैक्सीन सुरक्षित है एवं सुरक्षा कवच है। वैक्सीन की दोनों डोज मैने स्वयं भी लगवाई है और मै पोजिटिव भी हुआ हूं, लेकिन मुझे वैक्सीन लगने के कारण ज्यादा प्रभाव नही पड़ा। उन्होने प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि स्वंय को एवं परिवार को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन अवश्य लगावे। सांसद ने वेबीनार में भाग ले रहे सरपंचों, महिला कार्यकर्ताओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि वो गांव के लोगो के बीच जाकर वैक्सीन के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होने सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियो से कहा कि स्वयं आगे आकर वैक्सीन लगवाए जिससे और लोग प्रेरित होकर आगे आवें। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो डूंगरपुर द्वारा कोविड-19 वैक्सीन भ्रांतियां और तथ्य पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करती हुई पी.आई.बी एवं आरओबी, जयपुर की अतिरिक्त अपर महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने कहा कि वैक्सीन लगवाना बहुत आवश्यक है, अभी कोरोना की तीसरी वेव आने की संभावना है ऐसे में इससे बचने का एक ही तरीका है वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लोग लगवाएं। भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2021 तक 70 प्रतिशत आबादी को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने जनजातीय क्षेत्र में कॉविड टीकाकरण को लेकर जो भ्रांतियां फैली हुई है उनको दूर करने के लिए सामुदायिक लीडर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आए। कॉविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि रॉल मॉडल बने। उन्होने कहा कि जिन व्यक्तियों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी ट्रांसप्लांट, हृदय रोग एवं अन्य बीमारियां हैं वो लोग भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होने कहा कि जिन लोगों को तेज बुखार एवं वैक्सीन के प्रथम डोज से एलर्जी होने पर तथा अन्य वैक्सीन से गंभीर एलर्जी होने पर वैक्सीन नहीं लेवे एवं चिकित्सकीय परामर्श से लेवे। उन्होने वैक्सीन लगाने से पूर्व भरपेट खाना या नाश्ता लेने तथा वैक्सीन के उपरांत आधा घंटा सेंटर पर रुकने तथा वैक्सीन के उपरांत भरपूर पानी एवं प्रोटीन प्रचुर संतुलित आहार लेने की बात कही। हिंदुस्थान समाचार/व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in