webinar-on-black-fungus-on-sunday
webinar-on-black-fungus-on-sunday

ब्लैक फंगस को लेकर वेबीनार रविवार को

जोधपुर, 26 जून (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग की ओर से 27 जून को प्रात: 11 बजे ब्लैक फंगस व म्यूकरमाइकोसिस पर मंथन के लिए राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन होगा। वेबीनार के आयोजक सचिव डॉ. अल्केश टाक व समंवयक डॉ. अशोक कुमार पटेल ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमण पश्चात् ब्लैक फंगस का संक्रमण होने से म्यूकरमाइकोसिस रोग हो गया जिसके कारण संक्रमित लोगों के आंख, नाक, गला, मस्तिष्क व फेफड़े में संक्रमण फैल गया। म्यूकरमाइकोसिस के कारण संक्रमित लोगो को अपनी आंख भी गवानी पड़ी व अन्य वेदनाएं झेलनी पडी़। डॉ. अल्केश टाक ने बताया कि म्यूकरमाइकोसिस का प्रकोप पूरे भारत में एपीडमीक (व्यापक) रूप से हुआ। अत: ब्लैक फंगस व म्यूकरमाइकोसिस की प्रकृति, संक्रमण का कारण व उपचार पर मंथन करने, इस रोग का उन्मूलन करने व सामाजिक जनचेतना फैलाने के उद्देश्य से इस राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। समंवयक डॉ. अशोक कुमार पटेल ने बताया कि इस वेबीनार में राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र चौहान, मथुरादास माथुर अस्पताल में किये गए म्यूकरमाइकोसिस क्लीनीकल ट्राइल पर, फिजिशियन डॉ. रमेश जाखड़ पोस्ट कोविड म्यूकरमाइकोसिस कोम्पलीकेशन पर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक शर्मा, म्यूकरमाइकोसिस व आंख सर्जरी प्रबन्धन पर एवं प्रोफेसर प्रवीण गहलोत ब्लैक फंगस के डीएनए बारकोड बनाने की आवश्यकता व उसके महत्व पर अपना कीनोट प्रस्तुतिकरण देंगे। इस वेबीनार में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की दो छात्राएं प्रियंका नांगल व अदिति गहलोत भी अपना शोध-समीक्षा अध्ययन पर प्रस्तुतीकरण देंगी। दोनों छात्राओं ने अपना विषय कोरोना की संरचना, प्रसार, महामारी व इसके उन्मूलन के लिए उपयोग में ली जा रही विभिन्न प्रकार के वैक्सीन को चुना है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in