waiting-for-noc-of-forest-department-for-one-and-a-half-year-for-laying-pipeline-in-amer-region
waiting-for-noc-of-forest-department-for-one-and-a-half-year-for-laying-pipeline-in-amer-region

आमेर क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने को डेढ़ वर्ष से वन विभाग की एनओसी का इंतजार

जयपुर, 29 मई (हि.स.)। आमेर क्षेत्र में बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत बिछाई जा रही पेयजल लाइन के लिए वन विभाग द्वारा एनओसी जारी नहीं किये जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राज्य के वन मंत्री सुखराम बिश्नोई को पत्र लिखकर अवगत करवाया है। डॉ. पूनियां ने बिश्नोई को लिखे पत्र में बताया कि जलदाय विभाग द्वारा आमेर क्षेत्र में बीसलपुर सिस्टम से पानी पहुंचाने के लिये 33 करोड़ रुपये राशि की योजना बनाई गई थी, जिसके अंतर्गत आमेर क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई जाकर आमेर क्षेत्र को बीसलपुर परियोजना से जोड़ा जा रहा है। आमेर में पेयजल संकट के निवारणार्थ यह प्रोजेक्ट शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाना अत्यन्त आवश्यक हो गया है, परन्तु बीसलपुर प्रोजेक्ट से आमेर क्षेत्र की 50 हजार आबादी के लिये पानी मिलने की आस वन विभाग की एनओसी के ऑब्जेक्शन व ऑब्जर्वेशन के बीच डेढ़ वर्ष से फंस कर रह गई है, जलदाय विभाग आमेर क्षेत्र में पाइनलाइन बिछाने के लिये वन विभाग की एनओसी का इंतजार कर रहा है। वर्तमान में गर्मी का मौसम भी प्रारम्भ हो गया है, जिसके कारण आमेर क्षेत्र में पानी का संकट और गहरा सकता है। डॉ. पूनियां ने बिश्नोई से आग्रह करते हुये कहा कि इस मामले में संज्ञान लेते हुये आमजन के हित में बीसलपुर परियोजना अंतर्गत आमेर क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के लिए एनओसी जारी करने बाबत वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कराएं, जिससे स्थानीय निवासियों को बीसलपुर परियोजना से लाभान्वित कर पेयजल संकट का निवारण किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in