vivekananda39s-mahanirvana-day-will-have-39shankhanad-and-painting-competition39
vivekananda39s-mahanirvana-day-will-have-39shankhanad-and-painting-competition39

विवेकानन्द के महानिर्वाण दिवस पर होगी ‘शंखनाद व चित्रकला प्रतियोगिता‘

अजमेर, 29 जून(हि.स.)। स्वामी विवेकानन्द के महानिर्वाण दिवस 4 जुलाई के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा नाट्यवृंद संस्था के सहयोग से दो निशुल्क प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक भारत भार्गव ने बताया कि ‘शंखनाद प्रतियोगिता‘ में प्रतिभागियोें को स्वामी विवेकानन्द के दिये गए चयनित संदेशों में से हिन्दी या अंग्रेजी के एक संदेश को प्रभावी रूप से एकाभिनय की तरह भावपूर्ण बोलते हुए तीन मिनिट का वीडियो बनाना है। इसमें किसी भी आयुवर्ग के स्त्री-पुरूष, बच्चे भाग ले सकेंगे। दूसरी विवेक चित्रकला प्रतियोगिता 8 से 18 वर्ष के लिए हैं, इसमें दी गयी थीम के आधार पर चित्र बनाना होगा। दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए निर्धारित गूगल फार्म के माध्यम से दो जुलाई 2021 तक आॅनलाइन आवेदन करना होगा। सर्वश्रेष्ठ पांच-पांच प्रविष्टियों को ‘श्रीरामदयाल एवं कलावती चैरसिया स्मृति सम्मान‘ के तहत नकद राशि या पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया जाएगा। परिणाम 4 जुलाई को घाोषित होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in