Vishwakarma Jayanti Festival February 25, preparations begin
Vishwakarma Jayanti Festival February 25, preparations begin

विश्वकर्मा जयंती महोत्सव 25 फरवरी, तैयारियां आरंभ

जोधपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की इस साल की प्रथम मासिक बैठक आयोजित हुई। मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल की अध्यक्षता और मंदिर कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुक्माराम बरङवा, उपाध्यक्ष गोवर्धनराम झीटावा, सहसचिव भेराराम आसदेव, कोषाध्यक्ष गणपतलाल जायलवाल, प्रचार मंत्री भीयाराम सलूण, सांस्कृतिक मंत्री पंकज जायलवाल, कार्यकारिणी सदस्य रामदयाल जादम और मंदिर पुजारी घनश्यामदास वैष्णव की मेजबानी में आयोजित मीटिंग में आगामी 25 फरवरी को मनाए जाने वाले 76वें विश्वकर्मा जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंत्रणा की गई। साथ ही पौष मास के उपलक्ष्य में 10 जनवरी को पौष बङा और नव वर्ष स्नेह मिलन का आयोजन करने का निर्णय लिया जिसमें दोपहर 2 बजे से संध्या आरती तक हरिकीर्तन और संध्या आरती के पश्चात भगवान विश्वकर्मा और ठाकुरजी को बङे गुलगुले का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in