vipra-brahmin-community-to-sit-on-assembly-perform-sacrifice-for-government39s-goodwill
vipra-brahmin-community-to-sit-on-assembly-perform-sacrifice-for-government39s-goodwill

विप्र ब्राह्मण समाज का विधानसभा पर धरना दे सरकार की सद्बुद्वि के लिए किया यज्ञ

जयपुर, 03 मार्च (हि.स.)। विप्र ब्राह्मण समाज द्वारा दो सूत्रीए मांगों को लेकर विधानसभा पर अनशन और धरना दिया गया। इस अवसर राज्य सरकार को सद्बुद्वि देने के लिए यज्ञ का आयोजन भी किया गया। अनशन पर बैठी डाॅ अनिता मिश्रा और डाॅ विजय मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के जन घोषणा पत्र में ब्राह्मण समाज से विप्र कल्याण बोर्ड का गठन करने वादा पूरा करें और ब्राह्मण कल्याण के लिए 200 करोड़ का प्रावधान की घोषणा की जाए। इसके साथ ही संख्या 23 ऑब्लिक सेवन ईडब्ल्यूएस कैटेगरी अभ्यर्थियों को परीक्षा भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाए। अनशन पर बैठे डाॅ अनिता मिश्रा और डाॅ विजय मिश्रा के साथ हर्षिता शर्मा, सुनिल उदईया, योगेन्द्र शर्मा, आनन्द शर्मा, मनीष मुद्गल,राजेन्द्र तिवाड़ी आदि थे। अन्य आरक्षित वर्ग की सभी तरह की छूट का लाभ दिया जाए। अतः घोषणा पत्र में वादे अनुसार मित्र कल्याण बोर्ड का गठन इस बजट में किया जाए और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को आयु सीमा व अन्य छूट भी अन्य आरक्षित वर्ग की तरह देने के आदेश जारी करवाएं। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in