violation-of-kovid-guideline-in-bhilwara-penalty-establishment-seas
violation-of-kovid-guideline-in-bhilwara-penalty-establishment-seas

भीलवाड़ा में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन, जुर्माना, प्रतिष्ठान सीज

भीलवाड़ा, 07 अप्रैल (हि.स.)। भीलवाड़ा शहर में कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों पर अब प्रशासन शिकंजा कसता जा रहा है। गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर आमजन के साथ ही दूकानदारों से जुर्माना वसूलने का काम जारी है। बुधवार को प्रताप नगर थाना क्षेत्र में उपखंड अधिकारी ओम प्रभा एवं तहसीलदार लालाराम यादव के नेतृत्व में टीम ने कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भारी जुर्माना वसूल किया। पांसल चौराहा स्थित श्रीकांत फोटो कॉपी की दुकान को कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर तत्काल सीज किया गया। कुंभा सर्कल स्थित बजरंग बॉडी पार्ट्स के संचालक से गाइडलाइन के उल्लंघन पर 5000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। ईट्स एंड टेड बेकर से 500 रुपये और बजरंग चाय सेंटर से 1000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इधर भीमगंज थाना क्षेत्र में भी तहसीलदार की अगुवाई में सांगानेरी गेट स्थित एक साड़ी की दूकान को सीज किया गया। भीमंगज थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया की क्षेत्र में कई दूकानों पर कार्रवाई कर चालान भी बनाए गए। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in