village-development-officer-arrested-for-taking-bribe-of-17-thousand-in-lieu-of-clearing-audit
village-development-officer-arrested-for-taking-bribe-of-17-thousand-in-lieu-of-clearing-audit

ऑडिट क्लियर करने की एवज में 17 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

भरतपुर, 28 जनवरी (हि. स.)। पंचायत समिति डीग में गुरुवार को एसीबी के एडिशनल एसपी महेश मीणा के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति जोशी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने परिवादी से 2019-20 आॉडिट क्लियर कराने की एवज में 27 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें उसने परिवादी से पहले 10 हजार रुपये ले लिए थे। एसीबी के अनुसार परिवादी देवी सिंह शीशवाडा ने बताया कि ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति जोशी ने उनसे 2019-20 ऑडिट क्लियर कराने की एवज में 27000 रुपये मांगे थे। देवी सिंह ने मांगी हुई रिश्वत की राशि में से 10 हजार रुपये 25 जनवरी को दे दिए। शेष 17 हजार रुपये 28 तारीख को देने थे। तय तिथि गुरुवार को जब परिवादी बचे हुए 17 हजार रुपये देने के लिए पहुंचा तो ग्राम विकास अधिकारी ने रुपये लेकर अपनी जेब में रख लिए। इसी बीच एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति जोशी को पंचायत समिति परिसर में रंगे हाथों दबोच लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in