vhp-submitted-a-memorandum-against-the-demolition-of-the-temple
vhp-submitted-a-memorandum-against-the-demolition-of-the-temple

विहिप ने मंदिर तोडऩे के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

जोधपुर, 01 जून (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद महानगर द्वारा चौपासनी में अरविंदो स्कूल के पीछे दो दिन पूर्व जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हिंदू समाज की आस्था का केंद्र हनुमान मंदिर को बर्बरतापूर्ण तोड़ा गया जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक विक्रम परिहार ने बताया कि विहिप मंत्री पण्डित राजेश दवे के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय पर एडीएम मदनलाल नेहरा को ज्ञापन सौंप कर पुन: मन्दिर का निर्माण करने और साजिश के तहत मन्दिर तोडऩे वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही विहिप प्रतिनिधि मंडल ने अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक और ज्ञापन सौंपा और कहा कि पाक से लोगो के लिए टीकाकरण का नया रास्ता निकाल जल्द ही सभी के टीकाकरण करवाए जाया ताकि राज्य व हमारा शहर जल्द कोरोना मुक्त बन सके। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद विक्रम सिंह पंवार, विहिप कार्यकर्ता धनराज डावना, मुकेश शर्मा, सुभाष कच्छवाहा, डॉ राजकुमार भील, गोविंद भील सहित क्षेत्र के लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in