vaccine-is-completely-safe-do-not-be-afraid-do-get-vaccinated-when-it-is-your-turn
vaccine-is-completely-safe-do-not-be-afraid-do-get-vaccinated-when-it-is-your-turn

टीका पूर्णत: सुरक्षित, डरें नहीं,अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवाएं

धौलपुर, 05 मार्च (हि.स.)। देश और प्रदेश में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में शुक्रवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीटा तेजपाल ने जिला अस्पताल स्थित एमटीसी केन्द्र में अपना कोविड टीकाकरण करवाया। आज ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर महावर सहित अन्य ने भी कोविड का टीका लगवाया। एएनएम रुबीना ने न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कोविड का वैक्सीन लगाया तथा उन्हें इस संबंध में पूरी जानकारी भी दी। कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने के बाद में डीएम आरके जायसवाल ने बताया कि कोविड वेक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को बचाने के लिए यह सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। जिला कलेक्टर ने इस मौके पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वह आमजन को जागरुक करकेे लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीटा तेजपाल ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए अब टीका आ गया है। देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा रखें। टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है तथा कोविड से बचाव का जरिया है। इसके बाद भी कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग जारी रखें। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर महावर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्तिसिंह,सदर अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. समरवीर सिंह,डिप्टी कंट्रोलर डा. बीडी व्यास,वरिष्ठ विशेषज्ञ डा. राजेन्द्र प्रसाद त्यागी एवं डा. अशोक जिन्दल तथा नर्सेज ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हीशंकर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in