vaccine-completely-safe-must-get-vaccinated-at-your-turn-dm
vaccine-completely-safe-must-get-vaccinated-at-your-turn-dm

टीका पूर्णत: सुरक्षित, अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवाएं : डीएम

धौलपुर,04 फरवरी (हि.स.।)। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने गुरूवार को कोविड वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में जिला अस्पताल स्थित एमटीसी केन्द्र टीकाकरण स्थल में कोविड वेक्सीनेशन करवाया। आज ही अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा, धौलपुर उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज एवं तहसीलदार भगवत शरण त्यागी सहित अन्य अधिकारियों व राजस्वकर्मियों ने भी वेक्सीन लगवाया। जायसवाल ने वेक्सीनेशन के बाद बताया कि कोविड वेक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को बचाने के लिए यह सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। जिला कलक्टर ने इस मौके पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी लड़ाई इसी प्रकार जारी रखें, धौलपुर को कोविड से सुरक्षित करने के उनके प्रयास रंग ला रहे हैं। जिला टीकाकरण के मामले में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर काबिज है। जिला कलक्टर ने बताया कि पहले चरण में 16 जनवरी को हैल्थ केयर वॅारियर्स के लिए टीकाकरण शुरू हुआ। गुरूवार को कोविड वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ है, इसमें फ्रंट लाईन वर्कर्स का कोविड वेक्सीनेशन हो रहा है। इसमें जिले में जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखंडों में उपखण्ड अधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, पुलिस, निगम, पटवारी तथा पैरामिलेट्री फोर्स के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर व गंभीर बिमारी वाले लोग जिनको कोविड का खतरा है, उनके लिए केन्द्र व राज्य सरकार के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वेक्सीनेशन कार्य करवाएंगे। इस दौरान पीएमओ डा. समरवीर सिंह सिकरवार, आरसीएचओ डा. शिव कुमार शर्मा एवं डा. आरपी त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in