vaccination-should-be-done-daily-in-rural-areas-by-the-government---ramlal-sharma
vaccination-should-be-done-daily-in-rural-areas-by-the-government---ramlal-sharma

सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन करवाया जाए वैक्सीनेशन-रामलाल शर्मा

जयपुर, 20 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन का जो अभियान चला रखा है, इस अभियान के अंदर भी कई प्रकार की कमी खामी है। उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि वैक्सीन प्रतिदिन नहीं लगाई जा रही और वो भी तीन-चार दिन अंतराल के बाद सेंटरो पर वैक्सीन भेजी जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस आशा और उम्मीद के साथ बैठे रहते हैं कि आज वैक्सीन आएगी और आज मेरे टीकाकरण होगा। और यदि वैक्सीनेशन सेन्टरों पर वेक्सीन आ भी जाती है तो लोगों को चार-पांच घंटे लाइन में लगने के उपरांत भी निराश होकर ही घर लौटना पड़ता है। जिसका प्रमुख कारण यह है कि जयपुर जैसे शहरों के लोग भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत ग्रामीण क्षेत्र की जो सीएचसी एवं पीएचसी सेंटरों पर आकर अपने स्मार्टफोन में कराए गए रजिस्ट्रेशन को दिखाकर वेक्सीन करवा कर चले जाते हैं। जहां एक और ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है और दूसरी ओर टीकाकरण के अंदर भी लोगों को लड़ाई लड़नी पड़ रही है और टीकाकरण का लाभ भी गांव के लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कम से कम ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने का बराबर लाभ दें और जो लोग शहरों से ग्रामीण सेंट्ररो पर आकर ग्रामीणों का हक छीनते हुए वैक्सीनेशन करवा रहे हैं, सरकार उनको रोकने के लिए प्रयास करें। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in