vaccination-camp-organized-in-collaboration-with-sriganganagar-hanumangarh-civic-board
vaccination-camp-organized-in-collaboration-with-sriganganagar-hanumangarh-civic-board

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ नागरिक मंडल के सहयोग से टीकाकरण शिविर आयोजित

जयपुर, 14 मार्च (हि. स.)। प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के कोविड-19 टीकाकरण में नागरिक मंडल, स्वयंसेवी संस्थान एवं निजी चिकित्सालयों भी एकजुट होकर आगे आने लगे हैंं। रविवार को श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ नागरिक मंडल एवं एपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मानसरोवर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। एपेक्स चिकित्सालय के शिविर में प्रति लाभार्थी के लिए 50-50 रुपये की राशि का वहन निजी चिकित्सालय एवं सहयोगी संस्थान श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ नागरिक मंडल द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रति लाभार्थी 250 रुपये प्रति डोज निर्धारित की गई है। इस चिकित्सालय में लाभार्थियों को मात्र 150 रुपये में कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नरेश कुमार ठकराल ने रविवार को इस शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंंने समाज के इस नवीन कदम की सराहना करते हुए बताया कि शिविर में 60 वरिष्ठजनों को कोविड-19 का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बारी आने पर कोविड-19 टीकाकरण अवश्य करवाएं। यह टीका पूर्ण सुरक्षित एवं प्रभावी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in