urban-voters-are-playing-alarm-for-congress-bjp-independents-key-in-46-bodies
urban-voters-are-playing-alarm-for-congress-bjp-independents-key-in-46-bodies

शहरी वोटर्स बजा रहे कांग्रेस-भाजपा के लिए अलार्म, 46 निकायों में सत्ता की चाबी निर्दलीयों के हाथ

जयपुर, 01 फरवरी (हि. स.)। राजस्थान में 20 जिलों के 90 नगरीय निकायों के नतीजों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा विपक्षी दल भाजपा के लिए अलार्म बजा दिया है। प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले हुए इन चुनावों में दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के रणनीतिकारों को सोचने पर विवश किया है कि क्या अब आमजन का दोनों ही पार्टियों के नेताओं से मोहभंग हो रहा है। निकायों के नतीजे तो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। निकाय चुनाव के नतीजों में निर्दलीय न केवल बड़ी संख्या में जीत कर आए हैं, बल्कि 90 निकायों में से 46 निकाय ऐसे हैं, जहां निर्दलीय ही तय करेंगे कि किस पार्टी का बोर्ड इन निकायो में बनेगा। मतलब साफ है कि 50 फीसदी से ज्यादा निकाय ऐसे हैं, जहां सत्ताधारी दल कांग्रेस और भाजपा निर्दलीयों के आसरे है। अगर अपने प्रत्याशियों के दम पर भाजपा और कांग्रेस के बोर्ड बने तो कांग्रेस के 90 में से 19 जगह और भाजपा के 24 जगह ही काबिज हो सकेेंगे। इससे पहले जब 12 जिलों के 50 निकायों के नतीजे आए थे तब भी स्थिति कमोबेश यही बनी थी। जनता के वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी 15 जगह तो भाजपा केवल पांच जगह ही सिमट गई थी। हालांकि, निर्दलीयों से मिले सहारे के चलते कांग्रेस 15 से 36 पर पहुंची तो वहीं भाजपा 4 से 11 की संख्या पा सकी। नौ निकायों में तो निर्दलीय ही बहुमत में निकाय चुनाव के नतीजों में 9 निकाय ऐसे रहे हैं, जहां निर्दलीय पूर्ण बहुमत में हैं। इनमें भादरा, रावतसर, संगरिया, बगड़, चिड़ावा, मुकुंदगढ़, खंडेला, रींगस तथा भिंडर नगर पालिका शामिल है। 37 नगर निकाय ऐसे हैं, जहां निर्दलीयों का सहारा लेकर ही दलीय पार्टियां अपना बोर्ड बना सकेंगी। इनमें भीलवाड़ा, सुजानगढ़, नागौर व बूंदी नगर परिषद के साथ गुलाबपुरा, मांडलगढ़, देशनोक, इंदरगढ़, केशोरायपाटन, कापरेन, लाखेरी, छापर, राजलदेसर, पोकरण, सांचौर, भवानीमंडी, पिड़ावा, खेतड़ी, उदयपुरवाटी, कुचामन सिटी, लाडनूं, मेड़ता सिटी, मूंडवा, फालना, सोजत सिटी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, लोसल, रामगढ़ शेखावटी, श्रीमाधोपुर, देवली, मालपुरा, कपासन, बिदासर तथा निवाई नगरपालिका शामिल है। हो चुका 50 में निर्विरोध निर्वाचन प्रदेश के 90 निकायों में हुए 3035 वार्ड में से 3034 वार्ड के नतीजों में कांग्रेस को 1197 वार्डों में जीत मिली है तो भाजपा को 1140 वार्ड में जीत मिली है। निर्दलीयों को 634 वार्ड में जीत मिली है। इसके अलावा एनसीपी को 46 वार्ड, हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को 13 और बीएसपी को एक और सीपीआईएम को 3 वार्डों में जीत मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in