updates--jaisalmer-police-arrested-an-accused-involved-in-bhilwara-rape-case
updates--jaisalmer-police-arrested-an-accused-involved-in-bhilwara-rape-case

अपडेट...भीलवाड़ा दुष्कर्म काण्ड में शामिल एक आरोपित को जैसलमेर पुलिस ने दबोचा

जैसलमेर, 20 मार्च(हि.स.) जैसलमेर में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले दिनों भीलवाड़ा में बहुचर्चित दुष्कर्म काण्ड के एक सहआरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित वारदात को अंजाम देकर छिपने के लिए भीलवाड़ा से भागकर जैसलमेर आ गया था तथा यहां पहचान छिपाकर खेतों में मजदूरी कर रहा था, लेकिन डीएसटी व पुलिस की साइबर टीम की सूझबूझ से आरोपित को गिरफ्तार कर भीलवाड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा के रायपुर थाने में सोलह मार्च को एक मामला सामने आया था, जिसमें एक बालिका का दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया गया था बाद में धमकी देकर पैसे की मांग कर रहे थे। आरोपितों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था। मामले में मुख्य आरोपित शैतानसिंह को भीलवाड़ा पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर दिया था और सह आरोपित कालू पुत्र घासीराम वहां से भाग निकला था। भीलवाड़ा पुलिस ने काफी मशक्कत की और जैसलमेर पुलिस को भी सूचना दी। जिस पर चारों तरफ नाकाबंदी व तकनीकी निगरानी रखकर आरोपित कालू को दस्तयाब कर भीलवाड़ा पुलिस को सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित खेती बाड़ी जानता था इसलिए यहां आकर खेतों में मजदूरी कर उपस्थिति छिपाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे डिटेन कर दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपित कालू को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को 30-35 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। गौरतलब है कि पिछले दिनों इस बलात्कार व वीडियो काण्ड का मुद्दा विधानसभा में भी जोर शोर से उठा था उसके बाद प्रदेश की पुलिस मामले को लेकर एक्टिव हो गई थी और जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपित कालू को देवीकोट क्षेत्र में मजदूरी करते हुए दबोच लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in