update--the-case-of-2-soldiers-killed-in-firing-smugglers39-scarves-found-unclaimed-in-dungarkheda-of-rajsamand
update--the-case-of-2-soldiers-killed-in-firing-smugglers39-scarves-found-unclaimed-in-dungarkheda-of-rajsamand

अपडेट...फायरिंग में 2 जवानों की मौत का मामला: तस्करों की स्कार्पियों राजसमन्द के डूंगरखेड़ा में मिली लावारिस

- दोनों पुलिस जवानों का मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमार्टम, राजकीय सम्मान से होगी अंत्येष्ठि भीलवाड़ा, 11 अप्रैल (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले में तस्करों ने कोटड़ी व रायला पुलिस थाने के दो जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग करते हुये एक दर्जन तस्कर सौ किलोमीटर ज़िला सीमा पार कर पुलिस की आँखों से ओझल हो गये। पुलिस ने शंभुगढ़ इलाक़े में एक पिक अप से डोडा बरामद किया है। फायरिंग करने वाले आरोपितों की काले रंग की स्कार्पियों रविवार सुबह राजसमन्द जिले के भीम थाना क्षेत्र के डूंगरखेड़ा ग्राम में लावारिस हालात में पायी गयी है। संभावना है कि नाकाबंदी को देखकर आरोपित वाहन छोड़कर जंगलों में भाग गये है। उधर दोनों पुलिस जवानों का मेडिकल बोर्ड से जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में मांडल विधायक व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल जाट व मांडलगढ़ के विधायक गोपाल खंडेलवाल भी पहुंचे। दोनों विधायकों ने फायरिंग में मारे गये जवानों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। भीलवाड़ा पुलिस दोनो जवानों का राजकीय सम्मान से अंत्येष्ठि करेगी। पुलिस लाइन में पोस्टमार्टम के बाद इनके शवों को ले जाया जायेगा तथा राजकीय सम्मान दिया जायेगा, जिसमें प्रभारी मंत्री डा. रघु शर्मा भी शामिल हो सकते है। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के अनुसार डूंगरखेड़ा में लावारिस पायी गयी स्कार्पियों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। उसके पंजीयन के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जाकर फायरिंग के आरोपितों की तलाश की जायेगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात कोटडी पुलिस थाने का पुलिस जाब्ता रूटीन नाकेबंदी कर रहा था। इस बीच, तीन स्कॉर्पियो, पिकअप और एक अन्य वाहन नाकाबंदी स्थल पर पहुंचे। इन वाहनों में शराबी युवकों द्वारा तेज़ वाहन चलाने की सूचना के चलते नाकाबंदी में लगे जाब्ते में शामिल सिपाही ओंकार रायका से तस्करों की बहस हो गयी। इस दौरान तस्करों ने उस पर फायरिंग की। एक गोली ओंकार के सीने में जा लगी और उनकी मौत हो गई। तस्कर नाकाबंदी तोड़कर वाहनों को तेजी से भगा ले गये। पिकअप सहित तीन वाहन रास्ता बदल कर ग़ायब हो गये जबकि एक काली स्कॉर्पियो में सवार तस्कर अजमेर रोड के रायला थाना क्षेत्र से निकले। रायला थाने की टीम ने इन्हें रोकने का प्रयास किया जहाँ इन तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की। इस घटना में कांस्टेबल पवन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें रायला अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस बीच बदनौर, आसींद, शंभुगढ़, गुलाबपुरा थाना की गाड़ियों ने तस्करों को घेरने का प्रयास किया। तस्कर उन्हें अपनी स्पीड से बदनौर, आसींद व शंभुगढ़ थाना इलाकों में पुलिस को छकाते रहे। तस्कर शंभुगढ़ इलाके में फायरिंग करते हुये जिले से बाहर निकल गए जिनका पता नहीं चल पाया। ब्यावर इलाक़े में भी उनके द्वारा बचाव के लिए फ़ायरिंग की सूचना है। तस्करों की एक गाड़ी जिसने डोडा भरा हुआ था पंचर हो गयी जिसका टायर बदलने का प्रयास भी किया गया पर पुलिस के पहुँच जाने पर तस्कर उसे शंभुगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क पर छोड़ कर भाग गये । प्रांरभिक जानकारी के मुताबिक तस्कर डाँगियावास ( जोधपुर) के बताये जाते है। स्कार्पियों गाडी मिलने के बाद आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in