union-minister-smriti-irani-will-address-general-meeting-in-sujangarh-on-monday-in-support-of-bjp-candidate
union-minister-smriti-irani-will-address-general-meeting-in-sujangarh-on-monday-in-support-of-bjp-candidate

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को सुजानगढ़ में, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगी आमसभा को सम्बोधित

चूरु, 11 अप्रैल (हि.स.)। चूरु जिले के सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की 12 अप्रेल सोमवार को लोहिया स्टेडियम में जनसभा रखी गयी है। भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में होने वाली जनसभा के लिए सुजानगढ़ के वेंकटेश्वर मंदिर से मुख्य बाजार तक रविवार को पीले चावल बांटकर कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क किया। इस दौरान मेघवाल के साथ चूरु सांसद राहुल कस्वां, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य ओम सारस्वत, महिला मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री पूजा मिश्रा, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सरिता गैना, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा दीपा नाथावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी स्नेहा काम्बूज सहित अनेक कार्यकर्ता, नेताओं ने पीले चावल बांटे। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग और अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना ही अंत्योदय है, यही भाजपा की मूल विचारधारा है। भाजपा शुरू से ही संकल्पित रही है, समाज के प्रत्येक जाति वर्ग और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वित होना, इसपर मुहर भी लगाता है। हिन्दुस्थान समाचार/नटवर/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in