union-minister-reviews-arrangements-at-kelansar-chc-hospital
union-minister-reviews-arrangements-at-kelansar-chc-hospital

केन्द्रीय मंत्री ने केलनसर सीएचसी अस्पताल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जोधपुर, 22 मई (हि.स.)। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत व फलोदी विधायक पब्बाराम विशनोई ने केलनसर गांव स्थित सीएचसी अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन व अन्य उपकरण भेंट किए। साथ ही सीएचसी प्रभारी अपूर्व गोदारा को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि आने वाले दिनों में केलनसर अस्पताल में सभी जरूरतमंद व जीवनरक्षक उपकरण उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। शेखावत ने ये भी भरोसा दिलाया कि दस बेड का कोविड सेन्टर भी जल्द तैयार करवा दिया जाएगा। इस मौके पर केलनसर सरपंच प्रतिनिधि हुक्माराम नैण ने केन्द्रीय मंत्री से डिजीटल एक्स-रे मशीन व सोनोग्राफी मशीन देने हेतु मांग की। क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम बिशनोई का ग्रामीणों ने अस्पताल के लिए सात लाख रुपये स्वीकृत करने पर हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बाप एसडीएम महावीरसिंह, जोधपुर देहात उत्तर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल, जाम्भा मंडल अध्यक्ष स्वामी बालकृष्ण महाराज, लोहावट के निवर्तमान प्रधान भागीरथ बैनिवाल, जिला परिषद सदस्य रावलराम जाणी, भाजयुमो जोधपुर देहात उत्तर जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोढ़ा, भाजपा नेता ईमीलाल नैण, आमला सरपंच छेलुसिहं, जैसला सरपंच प्रतिनिधि हनुमान विश्नोई, नोखङा सरपंच प्रतिनिधि गुमानाराम विश्नोई, चिमाणा सरपंच प्रतिनिधि जगदीश सारस्वत, मानेवङा सरपंच अर्जुनराम विश्नोई, केलनसर के पूर्व सरपंच किशनाराम नेण, चाखु के पूर्व सरपंच वीरबहादुर सिंह, चाखु थानाधिकारी राजेश विश्नोई, डॉक्टर राधाकिशन, एमओ शेर मोहम्मद आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in