Under the voice program, Police Headquarters distributed appreciation letters to the participating school children
Under the voice program, Police Headquarters distributed appreciation letters to the participating school children

आवाज प्रोग्राम के तहत पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रतिभागी स्कूली बच्चों को किए प्रशंसा पत्रा वितरित

जयपुर,18 जनवरी (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय द्वारा स्कूली बच्चों के लिये चलाए जा रहे आवाज प्रोग्राम के तहत प्रतिभागी स्कूली बच्चों को प्रशंसा पत्रा वितरित किए गए। पुलिस महानिदेशकएम एल लाठर के निर्देश पर आयोजित ’’आवाज क्विज’’ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध डाॅ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बच्चों को प्रशंसा पत्रा देकर सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। सम्मानित होने वाले स्कूलों में संस्कार पब्लिक स्कूल, विद्यासागर पब्लिक स्कूल, एयर फोर्स स्कूल, विवेक टक्नो पब्लिक स्कूल, ख्याजा माॅडल स्कूल, अजमेर एवं द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के करीब 30 स्कूली बच्चे तथा टीचर व पेरेंट्स शामिल थे। डाॅ. मेहरडा ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने साथ ही उनसे संबंधित सभी कानूनों से अवगत कराने के लिए लगातार पुलिस मुख्यालय से चलाया जा रहा है। ऑनलाइन क्लास लेने का कार्य लगातार सीमा हिंगोनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टेलीक्म्यूनिकेशन द्वारा किया जा रहा है। अब तक 20 स्कूलों के 2000 बच्चों को इसके माध्यम से कानूनी जानकारी दी जा चुकी है। साथ ही करीब 50 बच्चों को आवाज क्विज के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने पर पुलिस की तरफ से प्रशंसा पत्रा दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस का यह विशेष अभियान युवाओं को अपराध और अपराधियों से दूर रखने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in