uncle-and-nephew-killed-nararam-by-calling-for-liquor-party-both-accused-turned-acquaintances-of-deceased
uncle-and-nephew-killed-nararam-by-calling-for-liquor-party-both-accused-turned-acquaintances-of-deceased

शराब पार्टी के लिए बुलाकर चाचा-भतीजा ने की नाराराम की हत्या, दोनों आरोपित निकले मृतक के परिचित

पाली, 20 मई (हि.स.)। मारवाड़ जंक्शन के पांचेटिया गांव निवासी नाराराम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी हैं। आरोपित चाचा ने मृतक को शराब पार्टी के लिए कॉल कर बुलाया तथा फिर धारदार हथियार से उसका गला काटकर हत्या कर दी। दोनों आरोपित मृतक के परिचित है। नाराराम ने गांव की एक लड़की से छेड़छाड़ करने का विरोध किया था। इससे आरोपित नाराज थे और उसे मौत के घाट उतारना चाहते थे। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि आरोपित चाचा मृतक का परिचित था तथा पूर्व में भी दोनों कई बार साथ बैठकर शराब पार्टी कर चुके थे। 17 मई को भी आरोपित चाचा ने नाराराम को कॉल कर शराब पार्टी के लिए पांचेटिया के जंगल में बुलाया और आते ही दोनों ने मिलकर गला रेत उसकी हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गए। आरोपित भतीजा मृतक की पहचान की एक लड़की से छेड़छाड़ करता था। इसका उसने विरोध किया जो उसकी मौत का कारण बन गया। आरोपितों ने मांस काटने के काम आने वाले बड़े छुर्रे से मृतक का गला काटा। मृतक का मोबाइल पुलिस के हाथ न लगे, इसलिए आरोपितों ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में दूर फैक दिए थे। यह हैं मामला मंगलवार दोपहर को पांचेटिया के जंगल में भीमालिया गांव निवासी नाराराम (45) पुत्र गंगाराम मेघवाल का शव मिला था। जिसकी किसी ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी। मौके से मृतक की बाइक भी पुलिस को मिली थी। मृतक पांचेटिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। जो स्कूल से ड्यूटी कर 17 मई दोपहर घर के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा था। मृतक का शव पांचेटिया के जंगल में 18 मई को मिला था। घटना को लेकर 19 मई को मृतक के परिजनों ने मारवाड़ जंक्शन थाने के बाहर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in