two-more-shops-seized-fine-of-eleven-thousand-five-hundred-rupees-recovered
two-more-shops-seized-fine-of-eleven-thousand-five-hundred-rupees-recovered

दो और दुकान सीज, ग्यारह हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला

जोधपुर, 29 मई (हि.स.)। त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ ज्वॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। टीम ने आज दो और प्रतिष्ठानों को सीज किया। साथ ही 35 लोगों के चालान काटकर ग्यारह हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर ने शनिवार को कार्यवाही जारी रखी। उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने महामंदिर में कानजी दूध भंडार और माता का थान क्षेत्र में महेश एजेंसी नामक दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की। वही कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 35 चालान बनाकर ग्यारह हजार पांच सौ रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस, सह प्रभारी आशीष चावरिया मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in