two-friends-who-went-to-gujarat-for-wages-drowned-while-taking-selfies-on-the-canal
two-friends-who-went-to-gujarat-for-wages-drowned-while-taking-selfies-on-the-canal

मजदूरी के लिए गुजरात गए दो दोस्त नहर पर सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से डूबे

बाड़मेर, 06 मार्च (हि.स.)। मजदूरी करने के लिए गुजरात गए दो दोस्त नर्मदा नहर किनारे सेल्फी लेते समय पानी में डूबकर हमेशा के लिए एक-दूसरे को अलविदा कह गए। सोशल मीडिया पर लाइव होने के कारण उनका वीडियो रिकार्ड हो गया और हादसे का पता चला। इटादा व आलमसर के तीन दोस्त गुजरात के धागर्दा में मजदूरी के लिए गए थे। शुक्रवार को छुट्टी होने के कारण तीनों दोस्त नर्मदा नहर पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे। दो दोस्त सोशल मीडिया पर लाइव होने के साथ ही नहर के बहते पानी को हाथों से उछाल कर मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान एक साथी का पैर फिसल गया तो उसने दूसरे का भी हाथ पकड़ लिया। दोनों की डूबने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को ढूंढ कर नहर से निकाला गया। हादसे से पूर्व कई सेल्फी दोनों ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। गुजरात पुलिस के अनुसार अचानक पैर फिसलने के साथ ही ईटादा का ज्योतिष पुत्र सगराराम व विक्रम पुत्र सजनराम आलमसर नहर में बह गए। तीसरे साथी ने लोगों को आवाज लगाई तब तक दोनों नहर के तेज बहाव में बह चुके थे। तैरना नहीं आने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। सोशल मीडिया पर दिलीप सुदरा के पेज पर लाइव को देखने पर पता लगा कि दोस्त नर्मदा नहर पर पानी के साथ सेल्फी ले रहे थे। नहर के बहते पानी को हाथों से उछालने के लिए बैठ कर धीरे-धीरे नजदीक जा रहे थे। एक साथी हाथों से पानी उछाल रहा था, तभी दूसरे साथी ने भी नहर के पानी को उछालने के लिए आगे बढऩे की कोशिश की, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। फिसलने से बचने के लिए उसने दूसरे साथी के हाथ को पकड़ा तो वो भी नहर में बह गया। इसके बाद बाहर खड़े दूसरे साथी ने उनके बचाव के लिए आवाज लगाई, लेकिन पानी का बहाव तेज होने से दोनों दूर तक जा चुके थे। काफी मशक्कत के बाद दोनों को ढूंढ कर निकाला गया। एक का शव कुछ देर बाद मिल गया था, जबकि दूसरे का शव रात 8 बजे मिला। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in