two-establishments-were-seized-for-not-following-the-corona-guideline
राजस्थान
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दो प्रतिष्ठानों को किया सीज
जयपुर, 03 मई(हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दो प्रतिष्ठानों को सीज किया है। मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर सोमवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर बजाज नगर में 2 प्रतिष्ठान सीज किये। राजस्व अधिकारी प्रमोद शर्मा एवं टीम ने मोहित एन्टरप्राईजेज एवं साई इलेक्ट्रानिक एवं सैनेट्री हार्डवेयर की दुकानों को 11 बजे बाद खुली मिलने पर सीज किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर