two-day-camp-from-tuesday-for-the-help-of-corona-victims
two-day-camp-from-tuesday-for-the-help-of-corona-victims

कोरोना पीडितों के सहायतार्थ मंगलवार से दो दिवसीय शिविर

डूंगरपुर, 28 जून (हि.स.)। जिले के अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे परिवार जिनके मुख्य कमाऊ सदस्य की कोरोना महामारी से मृत्यु हो गई है, उनके परिवार को जीविकोपार्जन के लिए अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण एवं एक लाख की अनुदान राशि उपलब्ध करायें जाने के लिए राष्ट्रीय निगम की ‘‘स्माईल‘‘ योजना प्रारम्भ की गई है। परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदनकर्ता की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं हो, उनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ कोविड-19 से मृत्यु का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड की सत्यापित प्रति संलग्न करनी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता अथवा परिवार पर किसी भी बैक, संस्था, निगम या राज्य सरकार का कोई बकाया नहीं होना चाहिए। आवेदनपत्र मय आवश्यक दस्तावेजों के अनुजा निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सुभाषनगर स्थित कार्यालय से कार्यालय समय में निःशुल्क प्राप्त कर 30 जून 2021 तक जमा कराए जा सकतें है। इस हेतु 29 व 30 जून 2021 को कार्यालय में शिविर आयोजित किये जायेंगे। हिंदुस्थान समाचार/संतोष व्यास/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in