Rajasthan News: जयपुर-मदार रेलखंड पर मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी, कई ट्रेनें के रद्द होने से यात्री परेशान

Rajasthan News: जयपुर मंडल में जयपुर–मदार रेलखंड के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशनों के बीच अप लाइन पर मालगाड़ी (पीजेसीआर-एएलकेपी) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
जयपुर-मदार रेलखंड पर मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी,
जयपुर-मदार रेलखंड पर मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी,

जैसलमेर, हि.स.। जयपुर मंडल में जयपुर–मदार रेलखंड के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशनों के बीच अप लाइन पर मालगाड़ी (पीजेसीआर-एएलकेपी) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वजह से सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी।

यातायात सामान्य करने के लिए कार्य शुरू

उन्होंने इस वजह से अप रेलवे लाइन का यातायात प्रभावित हुआ है। दुर्घटना राहत गाड़ी घटनास्थल पर भेजी गई है। यातायात सामान्य करने के लिए कार्य शुरू हो चुका है। फिलहाल आज गाड़ी संख्या 19735, जयपुर–मारवाड़, गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़–जयपुर, गाड़ी संख्या 22977, जयपुर–जोधपुर, गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर–जयपुर, गाड़ी संख्या 09605, अजमेर–जयपुर, और गाड़ी संख्या 09606, जयपुर–अजमेर रद्द रहेगी। कैप्टन शशि किरण के मुताबिक गाड़ी संख्या 19719, जयपुर–सूरतगढ़ को कनकपुरा स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है। यह सूरतगढ़ नहीं जाएगी।

जम्मू तवी से हरिद्वार के बीच चलेंगी समर स्पेशल रेलगाड़ी

रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे ने जम्मू तवी से हरिद्वार के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।उत्तर रेलवे के अनुसार, रेलगाड़ी संख्या 04676 जम्मू तवी-हरिद्वार स्पेशल रेलगाड़ी 16 जुलाई को जम्मू तवी से सायं 07.45 बजे प्रस्थान कर यात्रा के अगले दिन सुबह 5:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04675 हरिद्वार-जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी 17 जुलाई को हरिद्वार से रात्रि 8.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कठुआ, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना तथा अम्बाला कैंट, स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in