two-brokers-including-labor-commissioner-sent-on-remand
two-brokers-including-labor-commissioner-sent-on-remand

श्रम आयुक्त सहित दो दलालों को रिमांड पर भेजा

जयपुर, 26 जून(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मामलों की विशेष अदालत ने करौली श्रम निरीक्षक से मासिक बंधी लेने के मामले में गिरफ्तार श्रम आयुक्त प्रतीक झाझड़िया और दलाल रवि मीना व अमित शर्मा को एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में सौंपा है। अदालत का अवकाश होने के चलते एसीबी ने आरोपियों को विशेष न्यायालय के न्यायाधीश के निवास पर पेश किया था। एसीबी की ओर से तीनों आरोपितों को पेश कर कहा गया कि आरोपितों से पूछताछ और बरामदगी करनी है। प्रकरण में अन्य लोगों की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है। ऐसे में तीनों आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा जाए। इस पर अदालत ने आरोपितों को एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है। गौरतलब है कि एसीबी ने शुक्रवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था। दोनों दलाल करौली के श्रम निरीक्षक से मासिक बंधी वसूल कर झाझड़िया के निवास पर राशि देने आए थे। भारतीय डाक सेवा के अधिकारी झाझड़िया प्रतिनियुक्ति पर श्रम विभाग में आयुक्त पद पर लगे हुए हैं। एसीबी को जानकारी मिली थी कि श्रम आयुक्त प्रतीक झाझड़िया दलालों के जरिए श्रम निरीक्षकों से वसूली कर रहा है। इसी दौरान दोनों दलाल एसीबी की रडार पर आए थे। इसके बाद शुक्रवार को एसीबी ने तीनों को दबोच लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/पारीक/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in