पारदर्शितापूर्ण व्यवस्था को सभी के लिए लाभदायी -राजस्व सदस्य मेहरड़ा

transparency-system-beneficial-for-all---revenue-member-mehra
transparency-system-beneficial-for-all---revenue-member-mehra

अजमेर, 09 अप्रैल(हि.स.)। राजस्व मंडल सदस्य बी एल मेहरड़ा ने कहा कि पारदर्शितापूर्ण व्यवस्था सभी के लिए लाभदायी है। उन्होंने राजस्व मण्डल में किए जा रहे नवाचार एवं कोर्ट प्रणाली की सराहना की। मेहरडा शुक्रवार को राजस्व मण्डल सभागार में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। सदस्य महेन्द्र पारख एवं रजिस्ट्रार नम्रता वृष्णि के स्थानान्तरण पर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पारख का जयपुर में भू प्रबंध आयुक्त तथा वृष्णि का जालौर कलक्टर के पद पर स्थानांतरण किया गया है। अपने उद्बोधन में सदस्य पारख ने राजस्व मण्डल को अपने अनुभवों एवं न्यायिक दायित्वों के लिए मद्देनजर सशक्त मंच बताते हुए कहा कि यहां का कार्यकाल उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। निबन्धक नम्रता वृष्णि ने अपने प्रशासनिक दायित्वों के अनुभवों को साझा करते हुए मण्डल प्रशासन की ओर से दिये सहयोग की सराहना की। सदस्य हरिशंकर गोयल ने लम्बित वादों के त्वरित निस्तारण के लिए विविध स्तरीय न्यायालयों से पत्रावलियों की मण्डल तक पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in