trans-himalayan-expedition-postponed-due-to-kovid
trans-himalayan-expedition-postponed-due-to-kovid

ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन कोविड के कारण स्थगित

बीकानेर, 02 मई (हि.स.)। फिट@50+ महिलाओं का ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन-21 कोविड-19 के महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। देश की प्रथम एवरेस्ट विजेता बचेन्द्री पाल के नेतृत्व में मई में प्रारंभ होने वाला था, इस टीम में बीकानेर की पर्वतारोही डा सुषमा बिस्सा भी 10 महिला सदस्यीय टीम में शामिल है। बिस्सा ने बताया कि टाटा स्टील एडवेंचर फाउण्डेशन और भारत सरकार के युवा मामले व खेल विभाग के बैनर तले यह कार्यक्रम पांच महीने चलने वाला था। वर्तमान कोविड.19 महामारी के कारण अक्टूबर 2021 तक भूटान व नेपाल दूतावास की सलाह पर इसे अगले सीजन फरवरी-मार्च 2022 तक स्थगित किया गया। टीम के सदस्य व आधिकारिक प्रतिनिधि लगातार पिछले एक माह से विभिन्न संबंधितों के संपर्क में भी रहे लेकिन विकराल होती महामारी के कारण अन्तत: इस अभियान को स्थगित करने का निर्णय ही लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in