toolkit-exposes-congress39s-seditious-policy---devanani
toolkit-exposes-congress39s-seditious-policy---devanani

टूलकिट से कांग्रेस की देशद्रोही नीति उजागर-देवनानी

अजमेर, 20 मई(हि.स.)। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के टूलकिट को घटिया और ओछी मानसिकता बताते हुए कहा है कि इससे उसकी भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की संस्कृति को बदनाम करने की नीति उजागर हो गई है। इस टूलकिट से कांग्रेस का देशद्रोही चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो गया है। ऐसी पार्टी को देश में राजनीति करने का कोई हक नहीं है। कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। देवनानी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि टूलकिट में कोरोना के नए वायरस को चीनी नहीं, इंडियन वायरस या मोदी वायरस के नाम से प्रचारित करने, अंतिम संस्कारों व मृत्यु को जमकर प्रचारित करने या जलती चिताओं के फोटो सहित पोस्ट डालने, सेंट्रल विस्टा को मोदी का निजी घर बताकर प्रचार करने, वल्र्ड मीडिया में भारत विरोधी खबरें शेयर करने, केंद्रीय मंत्रियों पर सोशल मीडिया में दुष्प्रचार चलाने, पीएम केयर का दुष्प्रचार करने और उससे मिले वेंटीलेटर्स को खराब बताकर पोस्ट डालने, गुजरात को प्राथमिकता देने की झूठी बातों से राज्यों को लड़ाने जैसी घटिया बातें कही गई हैं। इस टूलकिट से कांग्रेस का भारतविरोधी चेहरा सामने आया है। उन्होंने कहा कि टूलकिट के माध्यम से कुंभ मेला और सनातन हिन्दू धर्म को बदनाम करना एक बहुत बड़ी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक साजिश, पाप और अपराध है। कांग्रेस और गांधी परिवार ने मोदी, भारत और करोड़ों हिन्दुओं को निशाना बनााने और देश में महामारी के बीच अफरा-तफरी फैलाने के लिए एक बड़ा षड्यंत्र रचा है। कांग्रेस ने यह टूलकिट प्रसारित अव्यवस्था और देश की जनता के बीच भ्रम फैलाने के लिए सुनियोजित साजिश प्लानिंग की है। देश विरोधी और हिन्दू विरोधी टूलकिट से कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है। देवनानी ने कहा कि इस विपदा में भी अपनी फितरत से बाज नहीं आने वाले कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए। कांग्रेसी अपनी करतूतों से केवल राजनीति में गंदगी ही नहीं फैला रहे हैं, बल्कि देश को कमजोर कर रहे हैं। कांग्रेसियों को इस संकट के समय राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ितों की सेवा कर मानवता का परिचय देना चाहिए। लेकिन वह इस समय भी अपनी राजनीतिक पूर्ति के लिए देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। देवनानी ने कहा, उन्हें अभी तक यह बात समझ में नहीं आ रही है कि कांग्रेस तरह के घटिया टूलकिट के माध्यम से देश का दुष्प्रचार कर आखिर क्या हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का टूलकिट देश के करोड़ों हिन्दुओं का अपमान है। यदि कांग्रेस में जरा-सी भी नैतिकता बची है, तो वह इस टूलकिट को वापस लेकर देश से माफी मांगे, वरना देश की जनता कांग्रेस और उसके नेताओं को कभी भी माफ नहीं करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in