three-suspended-along-with-the-officer-in-bhilwara-liquor-dukhantika
three-suspended-along-with-the-officer-in-bhilwara-liquor-dukhantika

भीलवाड़ा शराब दुखान्तिका में थानाधिकारी सहित तीन सस्पेंड

भीलवाड़ा, 29 जनवरी(हि.स.)। भीलवाडा़ जिले के सारण का खेडा गांव में जहरीली शराब दुखान्तिका में मारे गये 4 मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देते हुए संवेदना व्यक्त की है। जिला अस्पताल में उपचाररत 5 व्यक्तियों को भी 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी है। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने बताया कि यह राशी आज ही पहुंचा दी जायेगी। वहीं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने मामले पर कार्यवाही करते हुए माण्डलगढ के थानाधिकारी मनोज जाट, सारण का खेडा के बीट कांस्टेबल शिवराज व बीट इंचार्ज जगदीश चन्द्र को सस्पेंड कर दिया है। माण्डलगढ के पूर्व विधायक विवेक धाकड ने मृतकों के प्रति संवेदनाऐं व्यक्त की। माण्डलगढ विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने कहा कि राजस्थान में सरकार विफल हो चूकी है और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां पर प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है और पूरे विधानसभा क्षैत्र में जहरीली शराब खुलेआम बिक रही है। प्रशासन इनसे बन्दी लेकर चुपचाप बैठा रहता है। महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.अरूण गौड ने कहा कि अभी हमारे यहां पर 5 घायल भर्ती है। जिनमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हिंदुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in