three-child-miscreants-absconding-after-breaking-the-wall-of-child-improvement-home
three-child-miscreants-absconding-after-breaking-the-wall-of-child-improvement-home

बाल सुधार गृह की दीवार तोड़ तीन बाल अपचारी फरार

जालोर, 07 मई (हि.स.)। शहर के नया बस स्टैंड के पास स्थित बाल सुधार गृह के कमरे की दीवार तोडक़र शनिवार तडक़े तीन बाल अपचारी फरार हो गए। फरार अपचारियों में से 2 बाड़मेर और 1 पाली जिले का है। पुलिस इन बाल अपचारियों की तलाश कर रही हैं। शहर कोतवाल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सुधार गृह के जिस कक्ष से ये फरार हुए उसमें एक अन्य बाल अपचारी भी था, लेकिन वह फरार नहीं हुआ। घटनाक्रम में बाल अपचारियों ने अपने कमरे में बाल सुधार गृह के पिछले हिस्से में लोहे की नुकीली वस्तु से खिडक़ी के नीचे से दीवार को तोड़ा और उसके बाद उस दीवार में बने छेद से निकलकर पिछले हिस्से से फरार हो गए। दीवार के पिछले हिस्से में कैमरे भी लगे हुए थे। लेकिन रात का समय होने से पीछे अंधेरा था। फुटेज में सवेरे 3.07 बजे के लगभग ये अपचारी पिछले हिस्से से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाल सुधार गृह में कुल 12 अपचारी थे, जिसमें एक कक्ष में 8 तो दूसरे में 4 थे, जिसमें से 3 अपचारी फरार हुए हैं। दीवार लोहे की किसी नुकीली वस्तु से तोड़ी गई है। यह दीवार पत्थरों से चुनी गई थी। सीधे तौर पर सवाल उठ रहा है कि आखिर यह दीवार टूटी कैसे और इस घटनाक्रम के दौरान मुख्य गेट पर तैनात गार्ड को जानकारी क्यों नहीं लग पाई। सुधार गृह के कक्षों की दीवार तोडऩे के बाद अपचारी पिछली सुरक्षा दीवार को फांदकर पिछले हिस्से की तरफ ही फरार हुए हैं। बाल सुधार गृह से निरुद्ध अपचारियों के फरार होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 14 मई 2017 को एक बाल अपचारी फरार हो गया था, हालांकि दो घंटे बाद ही उसे रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया था। शहर कोतवाल ने बताया कि दो बाल अपचारियों की गुमशुदगी दर्ज है, जबकि तीसरे की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी थी, इसलिए उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in