three-child-abusers-absconding-from-the-children39s-home-2-men-the-search-for-one-continues
three-child-abusers-absconding-from-the-children39s-home-2-men-the-search-for-one-continues

बाल गृह से तीन बाल अपचारी फरार, 2 दस्तयाब, एक की तलाश जारी

भरतपुर, 14 जून (हि.स.)। शहर के नीम दरवाजा स्थित कृष्णा बाल गृह से रविवार रात तीन बाल अपचारी फरार हो गए, जिनमें से दो बाल अपचारियों को फरीदाबाद चाइल्ड लाइन ने दस्तयाब कर लिया है, जबकि एक अन्य बाल अपचारी की अभी तक तलाश की जा रही है। बाल संरक्षण इकाई भरतपुर के सहायक निदेशक असिन शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात करीब 10 बजे नीम दरवाजा स्थित कृष्णा बाल गृह से तीन बाल अपचारी फरार हो गए, जिनमें से दो बाल अपचारियों को फरीदाबाद में फरीदा चाइल्ड लाइन ने दस्तयाब कर लिया है, जबकि तीसरा बाल अपचारी अभी तक फरार है। बताया जा रहा है कि बाल गृह के गार्ड के सोने के बाद बाल अपचारियों ने चाबी निकालकर पहले ताला खोला और उसके बाद फरार हो गए। फरार होने वाले तीन बच्चों में से एक बच्चा वह भी है, जिसके साथ 2 महीने पहले बालगृह के संचालक ने ज्यादती की घटना को अंजाम दिया था। संस्था की ओर से बाल संरक्षण इकाई को घटना के 17 घंटे बाद सोमवार दोपहर करीब तीन बजे जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना के पीछे जिस किसी की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, अनुराधा शर्मा, मदन मोहन शर्मा, राजाराम और नरेंद्र सिंह कृष्णा बाल गृह पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in