the-transition-is-not-possible-even-in-the-strict-lockdown-increasing-concern-in-small-towns
the-transition-is-not-possible-even-in-the-strict-lockdown-increasing-concern-in-small-towns

सख्त लॉकडाउन में भी नहीं संभल रहा संक्रमण, छोटे शहरों में केस बढऩे से चिंता बढ़ी

जयपुर, 15 मई (हि.स.)। राज्य में कोरोना संक्रमण को थामने के लिए सरकार ने गुजरे डेढ़ माह में नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन, जनसुरक्षा पखवाड़ा और अब सम्पूर्ण लॉकडाउन करके देख लिया, लेकिन संक्रमित केस कम नहीं हो रहे। अब छोटे शहरों में भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। 10 मई को राज्य में जब सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया, तब से 14 मई यानी 5 दिन में आंकड़ों में कुछ कमी जरुर आई हैं, लेकिन नए मरीजों का यह आंकड़ा भी चिंताजनक है। इसे देखते हुए सरकार अब और सख्ती पर विचार कर रही है। सरकार का फोकस अब उन शहरों में ज्यादा सख्ती का है, जहां संक्रमित केस ज्यादा मिल रहे है। इन शहरों या कस्बों में सख्ती से लॉकडाउन की पालना करवाने के साथ संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए संक्रमित एरिया में ज्यादा से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि में 5 जिलों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अलवर व कोटा में सबसे ज्यादा संक्रमित केस मिले हैं। गुजरे 4 दिन में सबसे ज्यादा 11,526 मरीज जयपुर में रिकवर हुए है, लेकिन यहां संक्रमित केस अधिक आने के कारण सक्रिय केसों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ी है। जोधपुर दूसरा ऐसा शहर हैं, जहां 6798 लोग रिकवर हुए। इस कारण यहां सक्रिय केस भी लगभग 5.52 प्रतिशत कम हुए है। पाली में भी एक हजार से ज्यादा की संख्या में सक्रिय केस कम हुए है। इसके उलट उदयपुर में सक्रिय केस पिछले 5 दिनों में सबसे ज्यादा बढ़े है। यहां सम्पूर्ण लॉकडाउन से पहले 9 मई तक सक्रिय केस 7864 थे, जो लॉकडाउन के चार दिन बाद बढक़र 11019 पर पहुंच गए। प्रदेश के जालोर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी व धौलपुर सरीखे जिलों में सबसे कम संक्रमित केस मिले है। राज्य में 7 ऐसे जिले है, जहां लॉकडाउन के बाद पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी से ऊपर रही। इसमें सबसे ज्यादा दर श्रीगंगानगर में 36 फीसदी रही। इसके अलावा सीकर, भरतपुर, अलवर, जैसलमेर, दौसा और प्रतापगढ़ में भी संक्रमण की दर 30 प्रतिशत से ज्यादा रही। जालोर ऐसा जिला रहा जहां संक्रमण दर सबसे कम 4 फीसदी दर्ज हुई। यहां सम्पूर्ण लॉकडाउन में पिछले पांच दिन में केवल 289 लोग ही संक्रमित मिले है। सर्वाधिक सक्रिय केस उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, जैसलमेर व कोटा में बढ़े हैं। लॉकडाउन के दौरान राजधानी जयपुर में पांच दिन में सबसे ज्यादा 16,667 संक्रमित केस मिले है। इसके बाद जोधपुर में 6260, उदयपुर में 5112 और अलवर में 4964 पॉजिटिव केस मिले है। इन पांच दिनों में जालोर और प्रतापगढ़ में कम संक्रमित मिले है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in