the-top-5-thousand-taxpayers-of-the-division-the-return-and-tax-of-the-top-100-taxpayers-of-the-ward-should-be-ensured---chief-tax-commissioner
the-top-5-thousand-taxpayers-of-the-division-the-return-and-tax-of-the-top-100-taxpayers-of-the-ward-should-be-ensured---chief-tax-commissioner

संभाग के टॉप 5 हजार करदाता, वार्ड के टॉप 100 करदाता की रिटर्न एवं टैक्स सुनिश्चित हो -मुख्य कर आयुक्त

जयपुर, 18 जून(हि.स.)। मुख्य कर आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को विभाग के समस्त संभागों में पदस्थापित अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) एवं मुख्य कर निर्धारण अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में आयुक्त ने जीएसटी राजस्व अर्जन, विभिन्न मदों में बकाया मांग के निष्पादन, जीएसटी ऑडिट एवं एंटी-इवेजन की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक निदेंश प्रदान दिए। आयुक्त ने आवंटित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी संभाग में टॉप 5 हजार करदाता एवं प्रत्येक वार्ड के टॉप 100 करदाता की रिटर्न एवं टैक्स की समयावधि में शत-प्रतिशत अनुपालना अनिवार्य रूप की जाए। इसी क्रम में उन्होने निर्देशित किया कि संभाग के प्रत्येक वार्ड के टॉप 100 करदाता से संबंधित उत्तरदायी व्यक्ति का मोबाईल न. वार्ड में संधारित पंजिका में अनिवार्य रूप से उल्लेखित हो। यह नम्बर सम्बंधित कर अधिकारी एवं कर निर्धारण अधिकारी के पास होने चाहिये, ताकि इनमें से किसी भी व्यवहारी के डिफॉल्टर होने पर तुरन्त सम्पर्क कर अनुपालना सुनिश्चित हो सके। बकाया मांग के निष्पादन हेतु सख्त निर्देश देते हुए आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक वार्ड की बकाया मांग की मदवार एवं व्यवहारी वार सूची कर निर्धारण अधिकारी के साथ-साथ संभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) के पास भी उपलब्ध होना चाहिये। इसकी समुचित मॉनिटरिंग करते हुए समस्त अधिकारी विभिन्न रियायतों के अनुक्रम में बकाया मांग का निष्पादन सुनिश्चित करें। जीएसटी ऑडिट एवं एंटी इवेजन कार्रवाई की समीक्षा करने हुए आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ईमानदार कर दाताओं को प्रोत्साहित करें व करापवंचन में लिप्त व्यवहारी के विरूद्व समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निरीक्षण की रिपोर्ट नियमित रूप से मुख्यालय प्रेषित करें और बताएं कि उन्होंने कितने निरीक्षण किए। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in