the-government-which-failed-to-extend-the-aid-of-the-center-to-the-common-people-they-will-feel-guilty-ramlal-sharma
the-government-which-failed-to-extend-the-aid-of-the-center-to-the-common-people-they-will-feel-guilty-ramlal-sharma

जो सरकार केन्द्र की सहायता को आमजन तक पहुंचाने में विफल रही, उन्हें पाप लगेगा: रामलाल शर्मा

जयपुर, 13 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा मीडिया को दिए गए वक्तव्य पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार कोविड मरीजों को बचाने के लिए जो व्यवस्थाएं की जा सकती है, उन पर ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। विधायक शर्मा ने कहा कि बुधवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास प्रेस से बात करते हुए बहुत तेजी से चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि पाप लगेगा तुम्हें! निश्चित रूप से पाप तो उन लोगों को लगेगा, जिन्होंने समय रहते काम नहीं किया। प्रधानमंत्री केयर फंड से आए 1500 वेंटिलेटर आज कितने जनता के काम आ रहे हैं? पाप उन लोगों को लगेगा जिन्होंने जयपुर, अजमेर, बीकानेर और अलवर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भारत सरकार के पैसे का उपयोग नहीं किया। सरकार बार-बार कह रही है कि भारत सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है। महाराष्ट्र इसका उदाहरण है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ऑक्सीजन सप्लाई भारत सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि ऑक्सीजन जितनी चाहिए, उतनी देने के लिए भारत सरकार तैयार है। लेकिन आपके पास ऑक्सीजन वितरण करने के लिए कितने टैंकर हैं? आप कितने टैंकरों से ऑक्सीजन उठा पाओगे? कम से कम जनता को आप यह भी तो बताओ। राजस्थान में स्वास्थ्य महकमा खुद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड मरीजों को लाभ नहीं दे पा रहा है। पाप उन लोगों को लगेगा, जो इन संस्थाओं में कोविड-19 बीमारी से जूझ रहे लोगों को संसाधनों का लाभ नहीं दे पा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in