the-functioning-of-the-government-and-the-policies-of-the-government-are-not-for-the-public-interest---ramlal-sharma
the-functioning-of-the-government-and-the-policies-of-the-government-are-not-for-the-public-interest---ramlal-sharma

सरकार का कामकाज और सरकार की नीतियां जनहित की नहीं -रामलाल शर्मा

जयपुर, 18 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को कांग्रेस का अंतर्कलह बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी कलह अब सबके सामने जगजाहिर होने लगा है और जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी जी ने आज इस्तीफा दिया है, वह इस्तीफा इस बात की ओर इंगित है कि राज्य सरकार का कामकाज और सरकार की नीतियां जनहित की नहीं है। इन्हीं के चलते उन्होंने आज इस्तीफा दिया है और यह पहला अवसर नहीं है, इससे पहले विधानसभा पटल पर इन्हीं माननीय सदस्य ने एक बार कहा था कि वीआरएस की वीआरपी की स्कीम होती तो राजनीति में मैं सबसे पहले इस्तीफा देता और आज उन्होंने कर भी दिखाया। मुझे लगता है कि सरकार की कार्यशैली के ऊपर इससे बड़ा उदाहरण कोई हो नहीं सकता कि सरकार वर्तमान समय में कुछ नहीं कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in