the-fourth-edition-of-rajasthan-skill-summit-will-be-held-on-friday
the-fourth-edition-of-rajasthan-skill-summit-will-be-held-on-friday

राजस्थान स्किल समिट के चौथे संस्करण का आयोजन शुक्रवार को

जयपुर,25 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान स्किल समिट का 4वां संस्करण शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक वर्चुअल मंच पर आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल द्वारा राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के सहयोग से किया जा रहा है। समिट का उद्देश्य चौथी औद्योगिक क्रांति में नौकरियों के भविष्य पर विचार-विमर्श करना और इंटरनेशनल परस्पेक्टिव के साथ-साथ विभिन्न सेक्टर स्किल काउंसिल के परस्पेक्टिव को समझना होगा। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के प्रमुख अतुल शर्मा ने बताया कि उद्घाटन सत्र के दौरान, विशेष संबोधन सचिव, श्रम, कौशल, रोजगार और उद्यमिता, आरएसएलडीसी, राजस्थान सरकार, डॉ. नीरज के पवन द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम में चीफ प्रोग्राम अधिकारी, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, वंदना भटनागर मुख्य रूप से संबोधित करेंगीं। उद्घाटन सत्र के बाद इन विषयों पर दो प्लेनरी सत्र होंगे - फ्यूचर ऑफ जॉब्स: रोल ऑफ सेक्टर स्किल काउंसिल्स एंड इंटरनेशनल परस्पेक्टिव। कार्यक्रम में यूके, जर्मनी और सिंगापुर के वक्ता भी शामिल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in