the-common-citizens-should-take-the-resolution-of-morality-on-martyrdom-and-nationhood---dr-moksharaj
the-common-citizens-should-take-the-resolution-of-morality-on-martyrdom-and-nationhood---dr-moksharaj

शहादत व राष्ट्रपर्वों पर आम नागरिक लें नैतिकता का संकल्प- डॉ मोक्षराज

अजमेर, 24 मार्च (हि.स.)। भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति व युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती निर्वाण स्मारक भिनाय कोठी, आगरा गेट पर इस मौके पर विचार गोष्ठी व एक आहुति शहीदों के नाम के तहत यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक रहे प्रसिद्घ योगगुरु व राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोक्षराज ने कहा कि बलिदान दिवस के ऐसे मौके पर आम नागरिक को नैतिकता का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सब कुछ अपनी मातृभूमि से मिलता है, अत: मातृभूमि से बढकर कुछ नहीं। प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रति सदैव निष्ठावान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का कोई भी नागरिक जिस समय रिश्वत, बेईमानी, मिलावट, मुनाफाखोरी, जात.पात या किसी प्रकार का भेदभाव करने की सोचे तब उसे सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की फांसी के दृश्यों को अपने सामने रखना चाहिए। उन्हें यह विचार करना चाहिए कि जिन युवाओं ने हमारे राष्ट्र की एकताए अखंडता और आजादी के लिए हंसते.हंसते अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया, ऐसे राष्ट्र के नागरिकों को भी अपनी मातृभूमि के प्रति निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन करना ही चाहिए। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक नेमीचंद तंबोली ने कहा कि जीवन मे व्यक्ति के पास जितने अधिक विकल्प होते हैं वह उतना ही दिग्भ्रमित होता हैं। राष्ट्र सेवा सबसे बडा धर्म माना गया हैं। ऐसे धर्म का निर्वहन करने के लिए व्यक्ति के पास संकल्प का धन होना जरूरी होता हैं। राष्ट्रहित को पूरा करने के लिए छोटी.छोटी विचार गोष्ठी व्यक्ति को एक बहुत बडे कर्तव्य की ओर अग्रसर करती हैं। ऐसे आयोजन लोगों में देश के प्रति निष्ठा का भाव भी उत्पन्न करते हैं। पतंजलि योग समिति के कोषाध्यक्ष विवेक चंडक ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान के हालातों में कोरोना जैसी महामारी के लिए आम व्यक्ति एकजुट होकर इसकी सुरक्षा के लिए लोगों को तैयार कर रहे हैं ऐसे काम भी राष्ट्रहित के लिए सर्वोपरि हैं। इस मौके पर किशन बंसल, पंडित रामस्वरूप रक्षक, मुकेश गौड, प्रमोद गौड, नीरज आर्य, कमलेश पुरोहित, जसवंत सिंह, विक्रम सिंह, प्रकाश नायक, मुकेश शर्मा, निशी शर्मा, सुशीला चंडक, मधुरिमा, ममता अग्रवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in