the-body-of-the-bank-worker-was-dragged-with-the-bike-for-five-hundred-meters-the-passing-vehicle
the-body-of-the-bank-worker-was-dragged-with-the-bike-for-five-hundred-meters-the-passing-vehicle

पांच सौ मीटर तक बाइक के साथ घिसटता रहा बैंककर्मी का शव, गुजरते रहे वाहन

पाली, 10 मई (हि.स.)। सिरोही से फालना ड्यूटी पर जा रहे एक बैंककर्मी की सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन बाइक के साथ शव को करीब आधा किलोमीटर घसीटता रहा। शव से वाहन गुजरते रहे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मुख्य आरक्षी अमराराम ने बताया कि भाटकडा पानी की टंकी के पास सिरोही निवासी हितेन्द्रसिंह (42) पुत्र बाबूसिंह राजपूत फालना स्थित आदर्श बैंक में नौकरी करता हैं। सोमवार सुबह वह सिरोही से बाइक लेकर फालना ड्यूटी करने रवाना हुआ। सुमेरपुर के पास फोरलेन पर खिंदारा गांव होकर फालना जा रहा था। जैसे ही उसने अपनी बाइक खिंदारा गांव की ओर घुमाई, उसी दौरान सिरोही की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में शव अस्पताल लाया गया। रविवार को अवकाश बिताने के बाद सोमवार सुबह हितेन्द्र सिंह घर से राजी-खुशी रवाना हुआ। सुमेरपुर के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में लिया। स्थिति यह रही कि बाइक के साथ शव को अज्ञात वाहन लगभग आधा किमी तक घसीटता रहा। पहियों से बाइक व शव अलग होने के बाद सडक़ पर पड़े रहे। इसी दौरान दूसरे वाहन उसे रोंदते हुए आगे बढ़ते रहे। चिकित्सालय में पुलिस ने उसके गले में लटक रहे परिचय पत्र से पहचान की। सूचना मिलने के बाद फालना से सहबैंक कर्मी भी सुमेरपुर पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in