the-audience-enjoyed-the-kathak-dance-of-the-jaipur-gharana-under-artist-collaboration-series-episode-1
the-audience-enjoyed-the-kathak-dance-of-the-jaipur-gharana-under-artist-collaboration-series-episode-1

आर्टिस्ट कॉलेबोरेशन सीरीज एपिसोड -1 के तहत दर्शकों ने जयपुर घराने के कथक नृत्य का आनंद उठाया

जयपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र (जेकेके) द्वारा आर्टिस्ट कॉलेबोरेशन सीरीज एपिसोड -1 के तहत आयोजित 'ए वर्चुअल सीरीज ऑफ कथक डांस' के अंतिम दिन शुक्रवार को कथक कलाकार, डॉ. स्वाति अग्रवाल ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को जेकेके के फेसबुक पेज पर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महानिदेशक (एडमिन.), जेकेके, डॉ. अनुराधा गोगिया ने किया। कलाकार ने जयपुर घराने के कथक का शुद्ध रूप प्रस्तुत किया। प्रस्तुति कृष्ण वंदना के साथ शुरू हुई जिसमें भगवान कृष्ण के 'नर्तक' रूप को प्रदर्शित किया गया। इसके बाद, थाट, आमद, तोड़े, परन और तत्कार के साथ 'ताल त्रिताल' पर एक प्रस्तुति दी गई। परफॉर्मेंस 'ठुमरी' के साथ संपन्न हुई। 3 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, आर्टिस्ट कॉलेबोरेशन सीरीज के पहले एपिसोड में विभिन्न प्रतिभाशाली कथक कलाकारों ने अपनी ऑनलाइन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in