the-alertness-of-rpf-personnel-saved-the-female-passenger-from-the-accident
the-alertness-of-rpf-personnel-saved-the-female-passenger-from-the-accident

आरपीएफ कार्मिकों की सजगता ने महिला यात्री को दुर्घटना से बचाया

जयपुर, 17 मई (हि.स.)। गाड़ी संख्या 02916 दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस में दौसा स्टेशन पर 16 मई को एक महिला यात्री का ट्रेन में चढ़ते समय संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह प्लेटफार्म व कोच के बीच गिर पड़ी। यह देखकर प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे रेलवे सुरक्षा बल के हैड कांस्टेबल आजम खान व कांस्टेबल कालूराम ने सजगता का परिचय देते हुए भागकर महिला को संभाला और उसे दुर्घटना से बचाया। उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलकर्मी सदैव यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के प्रति सजग रह कर कार्य करते है। यात्रा के दौरान यात्रियों का कर्तव्य बनता है कि वह रेलवे का सहयोग करें। यात्री चलती ट्रेन में चढऩे का कभी भी प्रयास न करें। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें तथा स्टेशन व ट्रेन में मास्क/फेसकवर पहनें, दो गज दूरी का पालन करें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in