tejis-in-the-extreme-of-marwar
tejis-in-the-extreme-of-marwar

मारवाड़ में तीजणियों का उल्लस चरम पर

जोधपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। मारवाड़ के प्रमुख लोकपर्व गणगौर पूजन के अंतिम चरण में तीजणियों का उल्लास चरम पर है। गवर माता का पूजन करने वाली तीजणियां घुड़ले को शीश पर रखकर सगे-संबंधियों के घर पहुंच मां गौरी से जुड़े मंगल गीत प्रस्तुत कर रही है। तीजणियों की मान मनुहार करने के बाद मिष्ठान व नेग देकर सत्कृत किया जा रहा है। मारवाड़ में होली पर्व के बाद चैत्र मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी यानी शीतलासप्तमी से चैत्र मास शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी चैत्र नवरात्रि की तीज पर आने वाली गणगौर तक मनाए जाने वाला घुङला पर्व शहरभर में तीजणियों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। पाल रोड स्थित श्याम नगर में महिलाओं की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सामूहिक रूप से घुडला पर्व का आयोजन हुआ। महिला मंडल की ज्योति पालीवाल ने बताया कि इस दौरान अलग अलग थीम रखते हुए सभी ने पीले वस्त्र धारण कर विधिवत पूजन और आरती के पश्चात मंगल गीत गाते हुए ढोल थाली पर सामूहिक रूप से पारंपरिक नृत्य किया। इस आयोजन में लीला राठी, बायां, नीलम कंसारा, सरिता सिंघवी, ममता, रेणु गांधी, भावना भाटी, जया पवांर आदि तीजणियों ने भाग लिया। इसी तरह पांचवी रोड स्थित बालाजी के मंदिर में महिलाओं ने गणगौर की पूजा की। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in