tehsildar-made-a-cock-for-violating-public-administration-fortnight
tehsildar-made-a-cock-for-violating-public-administration-fortnight

जनअनुशासन पखवाड़े का उल्लंघन करने पर तहसीलदार ने लोगों को बनाया मुर्गा

भीलवाड़ा, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिले के शाहपुरा में कोरोना गाइड लाइन व जन अनुशासन पखवाड़े का उल्लंघन उन लोगों के लिए घातक बन गया जो बेवजह दुकानों में पहुंच गये थे। तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर करीब डेढ दर्जन लोगों को वहां दंड स्वरूप मुर्गा बनाकर सजा दी। बाद में वहां कांपलेक्स में दो दुकानों को सीज भी किया गया। शाहपुरा में कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए सोमवार को प्रशासन ने सख्ती अख्तियार की। राज्य सरकार के निर्देश पर उपखंड अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह, पालिका ईओ कुलदीप जैन व थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने स्वयं बाजार में निकाल कर मोर्चा संभाला। प्रशासन के बाजार में आकर लोगों को रोकने व बिना अनुमत दुकानों के खोले रखे जाने पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए छह दुकानों को अग्रिम आदेश तक सीज किया है तथा चालान बनाकर दो हजार रू जुर्माना राशि वसूली है। उपखंड अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने स्वयं ऐसी दुकानों को देखा जो बाहर से तो बंद थी परंतु अन्दर ग्राहकों को बैठाकर कार्य किया जा रहा था। इस पर चालान बनाया गया है। इसी प्रकार नया बाजार व बस स्टेंड स्थित एक कांपलेक्स में दुकानों के खुली होने की सूचना पर तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह मौके पर पहुंचे तो देखा आधा दर्जन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। नया बाजार कांपलेक्स में ऐसे हालात में तहसीलदार ने सभी लोगों को इकट्ठा कर दंड स्वरूप उकडू बैठाया यानि मुर्गा बनाया तथा यहां पर दो दुकानों को सीज कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in