RSSB Exam: अध्यापक भर्ती परीक्षा में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, बनाए गए 2940 एग्जाम सेंटर

RSSB Exam: इस परीक्षा में शामिल होने वाले 9 लाख 64 हजार 965 अभ्यर्थियों के लिए 2940 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
RSSB Exam: अध्यापक भर्ती परीक्षा में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
RSSB Exam: अध्यापक भर्ती परीक्षा में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन 25 फरवरी से एक मार्च तक किया जाएगा। इस दौरान कुल 9 पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें लेवल-1 की एक पारी में और लेवल-2 की परीक्षा 8 पारियों में होगी। लेवल-1 की परीक्षा 25 फरवरी को पहली पारी में आयोजित की जाएगी। इसके बाद 25 फरवरी को दूसरी पारी से लेकर एक मार्च तक लेवल-2 की विषयवार परीक्षा का आयोजन होगा। चयन बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले 9 लाख 64 हजार 965 अभ्यर्थियों के लिए 2940 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 25 फरवरी और 26 फरवरी को होने वाली चार पारियों की परीक्षा 11 जिलों में होगी। इन जिलों में जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर शामिल हैं। इसके बाद 27 फरवरी व 28 फरवरी को चार पारी और एक मार्च की एक पारी यानी कुल 5 पारियों की परीक्षा केवल जयपुर में होगी।

परीक्षा के संबंध में बोर्ड अध्यक्ष और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने की मीटिंग

अध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी के साथ मीटिंग कर ली है। इस दौरान अध्यापक भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन पर मंथन किया गया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने जिलों के आईजी व एसपी को इस परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने अध्यापक भर्ती परीक्षा के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए पुलिस और एसओजी से समन्वय स्थापित कर परीक्षा का सफल संचालन किया जाएगा।

25 फरवरी को पहली में 651 केंद्र पर 212259 परीक्षार्थी होंगे शामिल

25 फरवरी को पहली पारी में 651 केन्द्रों पर 212259 परीक्षार्थी जयपुर सहित 11 जिलों में परीक्षा देंगे। 25 फरवरी को दूसरी पारी में 580 केन्द्रों पर 193386 परीक्षार्थी जयपुर सहित 11 जिले, 26 फरवरी को पहली पारी में 796 केन्द्रों पर 258661 परीक्षार्थी जयपुर सहित 11 जिले, 26 फरवरी को दूसरी पारी में 542 केन्द्रों पर 173463 परीक्षार्थी जयपुर सहित 11 जिले, 27 फरवरी को पहली पारी में 176 केन्द्रों पर 63126 परीक्षार्थी केवल जयपुर, 27 फरवरी को दूसरी पारी में 157 केन्द्रों पर 54960 परीक्षार्थी केवल जयपुर, 28 फरवरी को पहली पारी में 23 केन्द्रों पर 5731 परीक्षार्थी केवल जयपुर, 28 फरवरी को दूसरी पारी में 14 केन्द्रों पर 3308 परीक्षार्थी केवल जयपुर और एक मार्च को पहली पारी में एक परीक्षा केन्द्र पर 271 परीक्षार्थी केवल जयपुर में परीक्षा देंगे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in