tax-payer-businessman-gets-honors-pension-and-security---aggarwal-samaj
tax-payer-businessman-gets-honors-pension-and-security---aggarwal-samaj

टैक्स पेयर व्यापारी को मिले सम्मान, पेंशन और सुरक्षा - अग्रवाल समाज

-पूरे देश में चलेगा सामाजिक चेतना अभियान उदयपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। अग्रवाल समाज ने देश भर में सामाजिक और व्यापारिक चेतना अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। इस चेतना अभियान का उद्देश्य राज्य सरकारों और केन्द्र सरकार तक व्यापारी के सम्मान की बात और आरक्षण व्यवस्था को आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग पहुंचाना होगा। यह जानकारी पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष के.के. गुप्ता ने शनिवार को यहां मीडिया को दी। रविवार को उदयपुर में समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। बैठक से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक के उद्देश्यों को लेकर मीडिया को जानकारी दी। उदयपुर के अग्रसेन नगर स्थित अग्रवाल समाज के नोहरे में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि जब व्यापारी टैक्स देता है फिर भी उसे सरकार में सम्मान नहीं मिलता। न तो राज्य सरकार कोई सम्मान देती है न केन्द्र सरकार। व्यापारी को हर जगह अजीब निगाहों से देखा जाता है जबकि व्यापारी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक काम करता है और देश के विकास में उसके योगदान को कमतर नहीं आंका जा सकता। व्यापारी न केवल सम्मान का अधिकारी है, बल्कि उसके लिए सरकार पेंशन और सुरक्षा की भी व्यवस्था करे। आग लगने, चोरी होने, प्राकृतिक प्रकोप से नुकसान पर सरकार को मुआवजे का प्रावधान रखना चाहिए। सरकार व्यापारी और व्यापार की सामूहिक बीमा योजना पर विचार करे। राज्य स्तर पर व्यापारी कल्याण कोष बने और उसका अध्यक्ष व्यापारी ही हो। गुप्ता ने कहा कि आरक्षण के चलते भी प्रतिभाओं का ह्रास हो रहा है। आरक्षण कोई खत्म नहीं करना चाहता, लेकिन उसका आधार आर्थिक तो किया ही जा सकता है। क्या अनारक्षित समाजों में गरीब और जरूरतमंद नहीं हैं। कभी न कभी तो ऐसी स्थिति आएगी कि अनारक्षित समाज इस आरक्षण व्यवस्था से अत्यधिक परेशान हो उठेगा। विडम्बना यह है कि आरक्षित वर्ग में सक्षम हो चुके परिवार जिन्हें क्रीमीलेयर भी कहा जाता है, वे भी आरक्षण का लाभ उठाने से नहीं चूकते। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सरकारी कर्मचारी बनने के बाद कर्मचारी का आउटपुट क्यों नहीं देखा जाता। एक लाख का वेतन लेने वालों का जरा सा वेतन कट जाए तो सड़कों पर उतर आते हैं, उनकी उनको दिए गए कार्य के प्रति जवाबदेही भी सरकार को तय करनी चाहिए। गुप्ता ने यह भी कहा कि राजनीतिक स्तर पर भी समाज का प्रतिनिधित्व लगातार घटता जा रहा है। एक समय था जब संसद में 80 अग्रवाल वैश्य समाज के प्रतिनिधि हुआ करते थे, आज राजस्थान में समाज के महज 4 ही विधायक नजर आते हैं। कम से कम राजनीतिक स्तर पर भी समाज को सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर देशव्यापी सामाजिक चेतना अभियान शुरू किया जाएगा जिसकी रूपरेखा रविवार को होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में तैयार की जाएगी। पूरे देश में अग्र भागवत कथा भी कराई जाएगी जो इन मुद्दों को वैश्य समाज तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी। समाज हर मुद्दे पर ठोस आधार रखते हुए बात करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in