tax-on-all-mineral-oils-should-be-reduced-singhvi
tax-on-all-mineral-oils-should-be-reduced-singhvi

सभी खनिज तेलों पर कर कम किया जाए: सिंघवी

बांरा, 28 मई (हि.स.)। छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने सरकार से तम्बाकू के सभी उत्पादों पर कर बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से केन्द्र व राज्य दोनों का आर्थिक प्रबंधन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसे दोष रहित करने के लिए सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, पान-मसाला व अन्य तम्बाकू उत्पादों पर क्षतिपूर्ति भरपाई उपकर बढ़ाना सबसे व्यवहारिक समाधान है। सिंघवी ने कहा कि विशेषज्ञ यह स्पष्ट कर चुके हैं कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से कोरोना की जटिलता और मौत का संकट बहुत बढ़ जाता है। धूम्रपान करने वालों को कोरोना से मृत्यु का संकट बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की जान बचाने के लिए इन उत्पादों पर कर बढ़ाना आवश्यक है ताकि लोग इनका सेवन कम करें। विधायक ने कहा कि इस महामारी के दौर में व्यापारी, मजदूर, उद्योगपति, कुटीर उद्योग से जुड़े सभी लोग व्यापार नहीं होने की वजह से आर्थिक रुप से काफी तंगी में हैं। मंहगाई भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और बेराजगारी भी बहुत बढ़ रही है जिसे रोकने के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार दोनों को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य पैट्रोल पर लगभग 58.24 रुपये और डीजल पर लगभग 50 रुपये प्रति लीटर कर ले रहे हैं। इसे कम किया जाना जनहित में आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल एवं डीजल जो कि आमजन के लिए जरुरी है इस पर सरकार को कर कम करना चाहिए और तम्बाकू, सिगरेट, बीड़ी, गुटका, मदिरा, भांग आदि अनावश्यक वस्तुओं के सेवन से आम आदमी के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ता है। ऐसी वस्तुओं पर सरकार को कर बढ़ाना चाहिए। कोविड़-19 एवं ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारियां है जिनका ईलाज बहुत महंगा है, इन बीमारियों के ईलाज में काम आने वाली दवाईयों पर जीएसटी शुन्य करना चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सकें। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in