talent-was-awarded-in-ajmer-festival
talent-was-awarded-in-ajmer-festival

अजमेर महोत्सव में प्रतिभाओं को नवाजा

अजमेर, 30 मार्च(हि.स.)। भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा द्वारा अजमेर दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अजमेर की प्रतिभाओं को सार्वजनिक रूप से नवाजा गया। शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि कार्यक्रम कि अध्यक्षता राष्ट्रीय मंत्री भारत विकास परिषद् मुकुंद सिहं राठौड़ ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानगर संघ चालक सुनील दत्त जैन, महापौर ब्रजलता हाडा, प्रांतीय महामंत्री, संदीप बाल्दी रहे। कार्यक्रम में क्षेष्ठ कार्य के माध्यम से अजमेर का नाम गौरान्वित करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया। शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने अजमेर महोत्सव में अजमेर गौरव सम्मान देने के उद्देश्य बताते हुए सभी का जीवन परिचय दिया। कार्यक्रम में कलॉ के क्षेत्र में अलका शर्मा एवं संजय सेठी, चिकित्सा में डाक्टर मुकेश गोयल, उधोग में रमेश अग्रवाल, समाज सेवा मे शैलेष बंसल, खेल में धनराज चौधरी, योग में स्वत्रंत कुमार शर्मा,शिक्षा में मधुर मोहन रंगा को भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा द्वारा अजमेर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री मुकुंद सिहं राठौड़ ने बताया भारत विकास परिषद् एक राष्ट्रीय सामाजिक सगठन है जिसकी सम्पूर्ण भारत में 1400 से अधिक शाखाएं हैं । 66 हजार से अधिक युगल सदस्य सख्या है। भारत विकास परिषद् कि स्थापना 10 जुलाई 1963 में की गई थी । जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, समर्थ एवं संस्कारित भारत का निर्माण करना है । परिषद् का मूल भावना सेवा एवं संस्कार है। महानगर संघ चालक सुनील दत्त जैन के कहा अजमेर दिवस के अवसर पर परिषद् का अजमेर गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है अजमेर में रह कर अजमेर का नाम विश्व में विख्यात करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करना ही चाहिए हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in